लड़कों के लिए 5 सबसे अच्छे परफ्यूम | Best Perfume Under 500

एक अच्छी खुशबू हर इंसान को पसंद होती है, जब भी हम किसी पार्टी में जाते हैं या किसी इवेंट में जाते हैं, हम उस लड़की या लड़के की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं जिसने अच्छी परफ्यूम का इस्तेमाल किया होता है. इसके बाद हमारे मन में सबसे बड़ा सवाल ये होता है कि सबसे अच्छा परफ्यूम कौन सा है ?

sabse accha perfume kon sa hai

एक अच्छा परफ्यूम आपकी पर्सनालिटी को काफी ज्यादा बढ़ा सकता है, नीचे बताए गए सभी परफ्यूम लड़कों के लिए हैं और सभी परफ्यूम को आप ऑनलाइन बड़ी आसानी से मंगवा सकते हैं. तो आइए मैं आपको बताता हूँ इंडिया के 5 सबसे अच्छे परफ्यूम जो Rs.500 के अंदर आते हैं.

लड़कों के लिए 5 सबसे अच्छे परफ्यूम

5 Best Perfume ListPrice List
Villain Perfume For Men (Eau De Parfum)Check Price
Bella Vita Organic Spice Men PerfumeCheck Price
The Man Company Black EDT For MenCheck Price
Ustraa Tattoo Cologne Perfume for MenCheck Price
Beardo Origin Perfume For MenCheck Price

1. Villain Perfume For Men

Villain के परफ्यूम काफी ज्यादा trending हैं. इसकी smell और परफ्यूम की bottle काफी प्रीमियम लगती है. लेकिन इसका price काफी ज्यादा कम है, यही वजह है की villain perfume काफी लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है.

Villain Perfume की 100 ml की bottle का price लगभग Rs.500 होता है. इस परफ्यूम की fragrance काफी लम्बे समय तक आपके साथ रहती है. विलन परफ्यूम की smell काफी ज्यादा spicy होती है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है.

अच्छाइयाँ बुराइयाँ
लंबे समय तक चलने वाली खुशबूOffline उपलब्ध नहीं है
Woody & Spicy खुशबू
Authentic Perfume
villain perfume price Rs.600

best perfume for boys

2. Bella Vita Perfume For Men

बेल्ला वीटा के सभी परफ्यूम organic होते हैं और इसके सभी परफ्यूम का मूल्य Rs.500 से कम होता है. आजकल Bella Vita भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है क्यूँकि यह एक long lasting scent के साथ काफी luxury feel भी देता है.

अभी इंडिया में सबसे अच्छे परफ्यूम Bella Vita के हैं क्यूँकि इनको आप normal days पे भी इस्तेमाल कर सकते हैं, और पार्टी या किसी खास event पे भी इस्तेमाल कर सकते हैं. क्यूँकि यह परफ्यूम एक प्रीमियम और spicy fragrance देता है. यह perfume 100 ml की bottle में आता है और young boys के लिए काफी अच्छा option है.

अच्छाइयाँ बुराइयाँ
लंबे समय तक चलने वाली खुशबूOffline उपलब्ध नहीं है
Perfect for day and night 
Organic Perfume
Bella Vita perfume price Rs.485 

सबसे अच्छे परफ्यूम

3. Ustraa Perfume for Men

Ustraa का यह सबसे अच्छा परफ्यूम कहा जाता है, इसको Tattoo Cologne भी कहते हैं. टैटू का का मतलब इस परफ्यूम के लिए यह है की इसकी smell कभी नहीं जाती जैसे टैटू कभी नहीं जाता. इस cologne को इस्तेमाल करने के बाद अगर आप कही से गुजर जाते हैं तो इसकी खुशबू भी वह अपना असर छोड़ जाती है.

उस्तरा का यह सबसे अच्छा कोलोन है जो 100 ml की bottle में Rs.500 के अन्दर आता है. इस cologne की खास बात यह है की इसकी smell काफी लम्बे समय तक आपके साथ रहती है और इसकी smell काफी ज्यादा hard होती है जो कुछ लोगों को बहुत पसंद आती है और कुछ को नहीं.

अच्छाइयाँ बुराइयाँ
लंबे समय तक चलने वाली खुशबूOffline उपलब्ध नहीं है
Unique Bottle Design इसमें alcohol की मात्रा अधिक होती है 
Best Cologne 
Ustraa Perfume price Rs.487 

sabse achha perfume

होंठ गुलाबी करने के घरेलू उपाय

4. The Man Company Perfume For Men

The Man कंपनी का ये परफ्यूम काफी ज्यादा प्रीमियम अहसास देता है, क्यूँकी The Man कंपनी का ये Black EDT Version काफी फ्रेश और exotic खुशबू देता है. यह परफ्यूम 50 ml की small bottle में आता है जोकि दिखने में काफी stylish लगती है.

इस परफ्यूम को आप night parties या गर्लफ्रेंड के साथ डेट में इस्तेमाल कर सकते हैं क्यूँकी यह एक exotic smell देता है जोकि काफी ज्यादा attractive होती है.

यह परफ्यूम एक छोटी सी bottle में आता है तो आप इसको कहीं भी बड़ी आसानी से carry कर सकते हैं. इसमें किसी भी प्रकार की गैस नहीं होती है तो आपको एक pure fragrance मिलती है.

अच्छाइयाँ बुराइयाँ
लंबे समय तक चलने वाली खुशबूOffline उपलब्ध नहीं है
सभी skin types को suit करता है  Less Quantity (50 ml only)
Daily use के लिए अच्छा परफ्यूम 
The Man Perfume price Rs.585 

sabse achha mens perfume

5. Beardo Perfume For Men

Beardo के सभी प्रोडक्ट्स mens के लिए ही होते हैं, और Beardo का परफ्यूम भी specially mens के लिए हैं. इस परफ्यूम को young boys और adults सभी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्यूँकी या परफ्यूम एक refreshing smell देता है जोकि काफी लॉन्ग लास्टिंग होती है.

आप अगर ऐसी परफ्यूम की तलाश में हैं जो day और night दोनों के लिए बेस्ट हो तो beardo perfume काफी अच्छा option होगा आपके लिए. Beardo कंपनी ने इस परफ्यूम को खाश तौर पे ऐसे बनाया है जो किसी भी सीजन में use किया जा सकता है.

अच्छाइयाँ बुराइयाँ
लंबे समय तक चलने वाली खुशबूOffline उपलब्ध नहीं है
Unique डिजाइन और smell   इसका Price थोडा सा ज्यादा है 
Day और night के लिए अच्छा परफ्यूम 
Beardo Perfume price Rs.585 

best perfume under 500

Best Perfume Under 500 अगर आपको अच्छे लगे हों तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर करें. अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप नीचे comment करके पूछ सकते हैं.

Hair Fall को रोकने का रामबाण इलाज Treatment For Erectile Dysfunction 7 Best Exercise For Big Biceps 7 Benefits of Taking Shilajit in Winters 5 Best Luxury Perfumes for Men