DermaSuction क्या है ? Complete Review in Hindi

हर इंसान चाहे वह लड़का हो या लड़की सुंदर दिखना चाहता है. लेकिन कभी-कभी हमारी कुछ आदतों के कारण या कुछ Vitamins की कमी के कारण हमारी Skin धीरे-धीरे खराब होने लगती है. Skin पर Pimples, Blackheads और Whiteheads आने लगते हैं, इनको हटाने के लिए DermaSuction काफी ज्यादा हेल्पफुल होता है.

dermasuction kya hai

अगर हम Face की बात करें तो हमारे Face की Skin काफी Sensitive होती है. वहां पर Blackheads या Whiteheads बहुत आसानी से आ जाते हैं. जिसकी वजह से हमारा Face गंदा दिखने लगता है.

DermaSuction की मदद से हम अपने Blackheads, Whiteheads, Acne और Pimples को आसानी से हटा सकते हैं. तो हम इस Article में DermaSuction का Complete Review देखेंगे.

DermaSuction क्या है ?

डर्मासक्शन एक Device है जिसका काम होता है हमारी Dead Skin को हटाना. इसके साथ यह Blackheads, Whiteheads और Pimples को भी हटाता है. इसको हम Facial Skin Cleaner भी बोलते हैं.

यह Facial Kit की तरह काम करता है, Derma Suction हमारे Blackheads या Whiteheads को वैक्यूम की मदद से बाहर निकालता है. इसलिए इसको वैक्यूम क्लीनर भी बोला जाता है.

what is dermasuction

डर्मासक्शन में कई तरह Head Caps होते हैं जिनका अलग-अलग काम होता है. डर्मासक्शन ब्लैकहेड्स को रिमूव करने के साथ-साथ स्किन को क्लीन भी करता है. पिंपल्स को हटाने में मदद करता है.

डर्मासक्शन कई प्रकार का होता है और यह अलग-अलग Price पर आता है. कुछ सस्ते होते हैं कुछ महंगे लेकिन काम सभी का एक ही होता है. तो हम अपने बजट के अनुसार कोई भी DermaSuction इस्तेमाल कर सकते हैं.

DermaSuction कैसे Use करें ?

DermaSuction इस्तेमाल करने से पहले हम अपने चेहरे को गर्म टॉवल या भाप की मदद से अपने चेहरे को क्लीन कर लेते हैं जिससे हमारी स्किन के Pores खुल जाते हैं. उसके बाद में हम DermaSuction में Head Caps लगाते हैं.

how to use dermasuction

Head Caps को सेलेक्ट करने से पहले हमें यह पता होना चाहिए कि हमारी स्किन पर Blackheads या Whiteheads का Size क्या है.

अगर छोटे हैं तो हम Small Size का Head Cap इस्तेमाल करेंगे, और अगर Blackheads Size में बड़े है या काफी पुराने हैं तो हम थोडा बड़े Size का Head Cap इस्तेमाल करेंगे.

Head Cap को DermaSuction में लगाकर उसको हम अपने चेहरे पर ऊपर से नीचे की तरफ खींचते हुए इस्तेमाल करेंगे.

हमें DermaSuction को अपनी Skin पर ज्यादा देर तक एक जगह पर नहीं रखना है वरना स्किन Red हो जाएगी और जलन भी हो सकती है. हमें ध्यान रखना है कि जहां पर Skin कटी है या स्किन पर कोई डैमेज है, तो वहां पर हम DermaSuction का यूज नहीं करेंगे.

पूरे चेहरे पर आपको इसी तरीके से Derma Suction को चलाना है उसके बाद हमें एक अच्छा Moisturizer अपने Face पर लगाना है.

DermaSuction का इस्तेमाल करने के बाद Head Cap में जो गंदगी हो उसको गर्म पानी से साफ करके उसको फिर से वापस डिब्बे में रख देना है. जिससे कि दोबारा इस्तेमाल करने पर उसमें कोई बैक्टीरिया ना हो.

Stretch Marks Kaise Hataye

DermaSuction Price in India ?

इंडिया में DermaSuction काफी सस्ते Price (Just ₹399) पर मिल जाते हैं, आप इसे Online बड़े ही आसानी से खरीद सकते हैं. Skin को Smooth और Clear बनाने के लिए DermaSuction काफी ज्यादा असरदार है.

dermasuction price in india

DermaSuction मार्केट में अलग-अलग Price पर आते हैं, लेकिन काम सभी का एक ही होता है. अलग-अलग कंपनियां Derma Suction को अलग-अलग Design के साथ बनाती हैं.

लेकिन ऐसा देखा गया है कि सारे DermaSuction लगभग एक जैसे ही results देते हैं. डर्मासक्शन खरीदते समय आप उसके फीचर्स जरूर पढ़ ले जिससे आपको कोई Doubt न रहे.

DermaSuction के क्या-क्या Side Effects ?

वैसे तो DermaSuction का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. क्योंकि यह हर तरह की Skin के लिए Suitable होता है. लेकिन आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे कि आपको यह कोई साइड इफेक्ट ना दें, जैसे कि अगर आपकी Skin पर कोई Cut है तो वहां पर आपको Derma Suction यूज़ नहीं करना है.

आपको एक जगह पर काफी देर तक Derma Suction को नहीं रखना है वरना आपकी Skin रेड हो सकती है. Derma Suction में स्पीड के दो Type होते हैं.

नॉर्मल स्पीड और हाई स्पीड तो आप अपनी Skin पर Blackheads या Whiteheads की Condition के आधार पर स्पीड को Set कर सकते हैं. अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलेगा.

DermaSuction Review अगर इस Article से आपको Help मिली हो तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर करें. अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप नीचे comment करके पूछ सकते हैं.

Hair Fall को रोकने का रामबाण इलाज Treatment For Erectile Dysfunction 7 Best Exercise For Big Biceps 7 Benefits of Taking Shilajit in Winters 5 Best Luxury Perfumes for Men