गुलाबी होंठ करने के उपाय | Upper Lips Ka Kalapan Kaise Dur Kare

हर कोई सुंदर दिखना चाहता है. हम जब भी कभी किसी इंसान को देखते हैं या मिलते हैं तो हमारा पहला ध्यान उसके चेहरे पर जाता है. और चेहरे से सीधा lips के ऊपर, तो यह कहना गलत नहीं होगा की हमारे lips सामने वाले को attract करने में अहम भूमिका निभाते हैं. यही वजह है कि हम में से काफी लोग यह सर्च करते हैं की Gulabi Hoth Karne Ke Upay क्या है.

गुलाबी होठ करने के उपाय

सुंदर और गुलाबी होंठ हमें एक प्यारी सी मुस्कुराहट दे सकते हैं. इसीलिए महिला हो या पुरुष हर कोई अपने होंठो का कालापन दूर करना चाहता है. Pink lips सभी को चाहिए लेकिन हम में से काफी लोग lips care पर ध्यान ही नहीं देते हैं. ध्यान न देने का नतीजा यह होता है की हमारे lips काफी dark हो जाते हैं.

कुछ लोगों के सिर्फ upper lips ही काले होते हैं. तो अगर आप भी उनमें से हैं तो नीचे बताए गए तरीकों को ध्यान से पढ़ें, आपको पता चल जाएगा की upper lips का कालापन कैसे दूर करे.

अगर आप भी अपने होंठों को naturally गुलाबी करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आखिर हमारे होंठ काले क्यों हो जाते हैं.  उसके बाद हम आपको होंठ गुलाबी करने के घरेलू उपाय बताएंगे. 

लिप्स काले क्यों हो जाते हैं – Lips Kale Kyu Ho Jate Hain

होंठ काले होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन हमारी कुछ गन्दी आदतें और गलत खानपान dark lips होने की प्रमुख वजह बन जाता है. तो हमारी कौन सी आदतों की वजह से होंठ काले हो जाते हैं यह जानना बेहद जरूरी है.

1. चाय या कॉफ़ी का अधिक सेवन करना

2. अधिक धुम्रपान करना

3. सूरज की रोशनी में अधिक रहना 

4. होंठो के ऊपर dead layer का जमा हो जाना 

5. पर्याप्त मात्रा में पानी न पीना 

जब हम काफी लम्बे समय तक अपने होंठो की देखभाल नहीं करते तो होंठो के ऊपर dead layer जमा हो जाती है जिससे हमारे होंठ काले हो जाते हैं. कई दिनों तक होंठो को Moisturize ना करने से भी होंठ काले होने लगते हैं.

इसलिए हमें अपने होंठो की regular देखभाल करना चाहिए और बताई गई सभी गन्दी आदतों को छोड़ देना चाहिए अगर आप अपने होंठो को naturally pink रखना चाहते हो.  

होंठ गुलाबी करने के घरेलू उपाय – Gulabi Hoth Karne Ke Upay

हर इंसान चाहे वह लड़की हो या लड़की यही चाहता है की उसके lips गुलाबी और मुलायम हों. हम आपको होंठ गुलाबी करने के 10 घरेलु उपाय बताएँगे. आप इनमे से कोई भी तरीका try कर सकते हैं क्यूंकि ये हैं 10 best lips care tips. 

बताए गए सभी तरीके Natural है और घर पे बड़ी ही आसानी से किये जा सकते हैं. जो तरीका आपको सही लगे आपको वह तरीका लगभग 1 महीने तक करना है तभी आपको results दिखेंगे. अगर आपको उस तरीके से फायदा न मिले तो आप दूसरे तरीके को भी  try कर सकते हैं. 

1. Toothbrush से upper lips का कालापन दूर करें 

आपको सुनने में थोड़ा अजीब सा लग रहा होगा लेकिन यह सबसे अच्छा और आसान तरीका है अपने होठों को गुलाबी बनाये रखने  का. जब आप लम्बे समय तक अपने होंठो की देखभाल नहीं करते तो lips के ऊपर एक dead layer बन जाती है जिसकी वजह से हमारे होंठ काले पड़ने लगते है. Dead layer जमने की वजह से upper lips कुछ ज्यादा ही काले हो जाते हैं. टूथब्रश upper lips का कालापन दूर करने में काफी effective है.

विधि – इसके लिए आपको एक soft toothbrush लेना होगा और उसको पानी में गीला करके अपने होंठो पर हल्के हाथों से circular motion में घुमाना होगा. इससे आपके होंठो में जमी हुई dead layer धीरे धीरे निकल जाएगी और आपके होंठ गुलाबी होने लगेंगे.

2. नींबू और चीनी से होंठ गुलाबी करें 

नींबू में सिट्रस होने की वजह से यह होंठों के कालेपन को दूर करने में काफी effective होता है. इसलिए gulabi hoth karne ke upay मे से यह उपाय बहुत ही कारगर है क्योंकि यह एक lip scrub की तरह काम करता है.

sugar and lemon for pink lips

विधि – इसके लिए आपको एक नींबू को काट के उसके ऊपर चीनी लगाना है और फिर धीरे धीरे अपने होठों पे रगड़ना है. ऐसा आपको दिन में दो बार करना है. कुछ ही दिनों में आपके होंठ गुलाबी होने लगेंगे. 

3. चुकंदर से होठों का कालापन दूर करें 

चुकंदर के एंटीऑक्सीडेंट गुण होंठो की टैनिंग (कालापन) दूर करने में काफी सहायक है. इससे निकलने वाला रस होंठों को पिंक करने में काफी effective है.

beet root for lips

विधि – इसके लिए आपको चुकंदर के छोटे छोटे टुकड़े कर लेने हैं, फिर उन टुकड़ों को अपने लिप्स पे 10 minute तक रगड़ना है. ऐसा आप अगर दिन में दो बार करते हैं तो आपके लिप्स कुछ ही दिनों में पिंक हो जायेंगे.

4. सरसों के तेल से होंठ गुलाबी करें  

सरसों का तेल हर घर में है लेकिन हम में से काफी लोगों यह नहीं पता होता है की इसकी 2-3 बूँद हमारी सुंदरता में चार चाँद लगा सकता है. ये सभी को पता है की नाभि हमारे शरीर का केंद्र बिंदु है. इस बिंदु से शरीर को हर पोषक तत्व पहुँचाया जा सकता है.

sarso ka tel pink lips ke liye

विधि – इसके लिए आपको हर दिन सरसों के तेल की 2-3 बूँद अपने पेट की नाभि (belly button) में लगानी है. इससे आपके लिप्स मुलायम तो होंगे ही साथ में गुलाबी भी होने लगेंगे. अगर आप किस क्रिया को रोज़ करते रहोगे तो आपका पूरा शरीर सुन्दर होने लगेगा धीरे धीरे.

5. एलोवेरा से होंठ पिंक करें 

एलोवेरा के बहुत सारे फायदे होते हैं ये हम सबको पता है. एलोवेरा से हम अपने होंठों को naturally pink कर सकते हैं. वैसे तो एलोवेरा पूरे चेहरे के लिये फायदेमंद है लेकिन लिप्स के लिए और भी अच्छा होता है.

aloe vera for lips

विधि – इसके लिए आपको थोड़ा सा एलोवेरा जेल अपनी उंगलियों पर लेके होंठो पे लगाना होगा और सूखने के बाद उसके गुनगुने पानी से धो देना है. एलोवेरा पिगमेंटेशन को कम करता है जिससे आपके लिप्स का कालापन naturally दूर होने लगता है.

6. जैतून के तेल से होंठ गुलाबी करें 

जैतून के तेल के अनगिनत फायदे हैं लेकिन इसका उपयोग ज्यादातर त्वचा सम्बंधित समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है. इसका उपयोग सुंदरता को प्राकृतिक तरीके से बढ़ाने में किया जाता है. 

विधि – इसके लिए आपको रात में सोने से पहले जैतून के तेल से अपने होंठों पे मालिश करनी है और सुबह गुनगुने पानी से साफ़ करना है. इससे आपके लिप्स naturally मुलायम और पिंक होने लगेंगे. 

7. हल्दी और दूध का पेस्ट से होंठों का कालापन दूर करें 

हम सबको पता है की हल्दी के अपने ही ख़ास फायदे हैं और जब हल्दी और दूध एक साथ मिल जाए तो इसके लाभ double हो जाते है. यह मिश्रण होंठो के लिए सबसे अच्छा और कारगर है.

विधि – इसके लिए आपको हल्दी और दूध को मिक्स करके एक पेस्ट बनाना है फिर इस पेस्ट को होंठों पर लगाकर सूखने देना है. करीब 30 minute बाद इसे गुनगुने पानी से धो लेना है. कुछ ही दिनों में आपके होंठ सुन्दर और गुलाबी हो जायेंगे. यह पिंक लिप्स करने का सबसे best घरेलु तरीका है. 

8. गुलाब जल से होंठ गुलाबी करें

गुलाब जल में वैसे ही गुलाब के गुण होते हैं, तो अगर आप इसको अपने होंठों पर regular लगाते हो तो आपके होंठ हमेशा गुलाबी रहेंगे.

विधि – इसके लिए आपको हर रोज़ अपने होंठों पर गुलाब जल लगाना है फिर 30-40 minute बाद धो देना है. बस इतना करके आप अपने होंठों को गुलाबी बना सकते हो.

Irem Pink Lips Cream Review

यह एक लिप क्रीम है जिसका काम है हमारे काले लिप्स को गुलाबी करना. इस क्रीम को अगर आप  एक lip balm की तरह रोज़ प्रयोग करते हैं, तो 15 दिनों में आपके लिप्स naturally pink हो जायेंगे. Irem pink lips cream आपके होंठो को moisturize करती है और आपके होंठों का natural color वापस लाती है. अगर किसी वजह से आप ऊपर बताए गए तरीके नहीं कर सकते हैं, तो आप इस क्रीम को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके कोई side effect नहीं है और आपके होंठों के लिए बिल्कुल safe है.

Irem Pink Lips Cream Review

Buy Now

उम्मीद है कि अब आपको पता चल गया होगा की आप कैसे अपने होंठों की देखभाल कर सकते हैं. होंठ गुलाबी करने के ये सबसे अच्छे उपाय हैं जिनसे आप अपने होंठों को मुलायम और गुलाबी कर सकते हैं. होंठो का कालापन दूर करने के ये सारे lips care tips आप अपने घर पर बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं.

अगर आपको कोई भी समस्या है, या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment करके पूछ सकते हैं.

Hair Fall को रोकने का रामबाण इलाज Treatment For Erectile Dysfunction 7 Best Exercise For Big Biceps 7 Benefits of Taking Shilajit in Winters 5 Best Luxury Perfumes for Men